इलीट एशियन गेम्स इवेंट के लिए भारत की टीम इंडोनेशिया रवाना

punjabkesari.in Thursday, Feb 08, 2018 - 11:32 AM (IST)

शिमला/सुंदरनगर (नितेश सैनी): इलीट एशियन गेम्स इवेंट के लिए भारत की बॉक्सिंग टीम इंडोनेशिया रवाना हो गई है। यह टीम 8 से 18 फरवरी तक इंडोनेशिया में दमखम दिखाएगी। जिसमें देश के करीब 7 खिलाड़ी हिसा ले रहे है। टीम में हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर से संबंध रखने वाले आशीष चौधरी भी 75 कोलोग्राम भार वर्ग भारत की तरफ से खेलेंगे।
PunjabKesari
आशीष चौधरी बेल्फेयर ऑफिसर के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे है
वहीं मौजूद समय में आशीष चौधरी मंडी जिला के धर्मपुर में तहसील बेल्फेयर ऑफिसर के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे है और इससे आशीष भारत की तरफ से यूक्रेन से भाग ले चुके है। बताया जा रहा है कि सभी खिलाड़ी पिछ्ले लंबे राष्ट्रीय बॉक्सिंग अकादमी पटियाला इंडिया कैंप में अभ्यास कर रहे है। टीम में श्याम कुमार (49) सलमान (52) एतेश इतेश खान (56) मुनीश कौशिक (60) आशीष (64) पवन कुमार (69) सहित आशीष चौधरी 75 किलोभार वर्ग में खेलेंगे। वहीं टीम के साथ कोच जेडीव बिष्ट, कोच खिमानंद बेलवाल और फिजियो रोहित कश्यप टीम के साथ रवाना हुए है।
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News