अब दिसम्बर में पुराने पैटर्न में होंगे पॉल टेक्निकल सेमेस्टर एग्जाम

punjabkesari.in Thursday, Aug 09, 2018 - 10:35 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन): दिसम्बर महीने में टेक्निकल एग्जाम फिर से पुराने पैट्रन में होंगे। एम.सी.क्यू. (मल्टीप्ल च्वाईस प्रश्न) पर रोक लगा दी है। पुराने पैटर्न में ही एग्जाम होंगे। विद्यार्थियों में पढऩे की तरफ कम रुचि होना इसका कारण बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के तहत पॉली टेक्निकल एग्जाम में एम.सी.क्यू. पैटर्न को ट्राई करना था जिसके लिए बोर्ड से अप्रूवल भी ली गई थी। 2 स्मेस्टर उक्त पैट्रन को चलाया गया था। 2 स्मैस्टर चलाने के बाद कमेटी ने उक्त पैटर्न को रिव्यू किया। रिव्यू में कमेटी ने पाया कि विद्यार्थियों में पढ़ने की तरफ रुचि कम हो रही है।

स्ट्डी हेविट में बदलाव आ रहा है। कमेटी ने यह भी पाया था कि विद्यार्थियों में यह भावना बन गई थी कि वह एम.सी.क्यू. पैट्रन में थोड़ी सी मेहनत करके ही उत्र्तीण हो जाएंगे तथा वह केयरलैस होने लगे। कमेटी ने यह भी पाया कि रिजल्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ था लेकिन एम.सी.क्यू. पैटर्न को 2 स्मैस्टर ट्राई करने के बाद रोक लगा दी गई है। पहली अगस्त से कक्षाएं शुरु हो गई हैं तथा दिसम्बर में एग्जाम पुराने पैट्रन में ही होंगे। पॉली टेक्निकल सेमेस्टर एग्जाम पुराने पैटर्न में होंगे। एम.सी.क्यू. पैटर्न को 2 स्मैस्टर प्रयोग करने के बाद रोक लगा दी है। कमेटी द्वारा उक्त पैट्रन को रिव्यू करके ही यह फैंसला लिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News