शिमला में कांग्रेस ने की राजीव भवन की लाखों की लंबित देनदारियों की अदायगी

punjabkesari.in Thursday, Dec 01, 2022 - 06:22 PM (IST)

शिमला, (वंदना): हिमाचल विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस पार्टी ने राजीव भवन का सालों से लंबित पड़े प्रॉपर्टी टैक्स व गारबेज बिल के लाखों रुपए का भुगतान नगर निगम को कर दिया है। राजीव भवन से 11 लाख 23 हजार रुपए प्रॉपर्टी टैक्स का बिल था, जबकि गारबेज के 2 लाख 32 हजार रुपए का बिल लंबित पड़ा था, जिसका भुगतान वीरवार को पार्टी की ओर से चैक द्वारा कर दिया गया है। चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस पार्टी की ओर से नगर निगम की सभी तरह की लंबित देनदारियों की अदायगी कर दी गई है। पार्टी की ओर से वीरवार को कुल 13 लाख 55 हजार रुपए जमा करवाए गए हैं, जिसका भुगतान चैक के माध्यम से किया गया है।

नगर निगम ने सालों से प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करने को लेकर कांग्रेस मुख्यालय के नाम नोटिस जारी किया था। चुनाव से पहले यह नोटिस राजीव भवन को दिया गया था, इसके बाद पार्टी की ओर से जल्द ही इसके भुगतान का आश्वासन दिया गया था, जिसका भुगतान वीरवार को कर दिया गया है। नगर निगम आयुक्त आशीष कोहली ने बताया कि कांग्रेस भवन राजीव भवन का प्रॉपर्टी टैक्स 11.23 लाख और कूड़े का 2.32 लाख रुपए जमा करवा दिया गया है, सभी देनदारी चुकता कर दी गई है। नगर निगम को वर्ष 2019 से लेकर 2022 तक प्रॉपर्टी टैक्स राजीव भवन से वसूलना था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News