Mandi: अतिक्रमण न हटाने पर चौहाटा में 5 दुकानदारों के 25 हजार के काटे चालान

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 11:09 AM (IST)

मंडी, (नीलम): बार-बार चेतावनी देने के बावजूद न मानने वाले चौहाटा बाजार के दुकानदारों पर नगर निगम ने कड़ी कार्रवाई की है। नगर निगम आयुक्त के आदेशानुसार निगम की टीम ने चौहाटा बाजार का औचक निरीक्षण किया और इस दौरान अतिक्रमण करने वाले 5 दुकानदारों के 25,000 रुपए के चालान किए गए।

इसके अलावा इन दुकानदारों की दुकानों के बिजली और पानी के कनैक्शन काटने के आदेश जारी कर दिए गए हैं, जो काट दिए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि चौहाटा बाजार में फल विक्रेताओं और अन्य दुकानदारों ने अपना सामान दुकान से बाहर, सीधे रास्ते पर लगा रखा था। इस अतिक्रमण के कारण आम लोगों को आवाजाही में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। सभी 5 लोगों को नगर आयुक्त कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। 

अब नगर निगम नहीं बरतेगा नरमी: गुलेरिया

नगर निगम के सफाई निरीक्षक सतीश गुलेरिया ने कहा कि ये दुकानदार बार-बार चेतावनी देने के बावजूद भी अपनी मनमर्जी से दुकान के बाहर तक सड़क में फलों को सजाने से बाज नहीं आ रहे हैं, जिसके चलते निगम अब अतिक्रमण के मामले में कोई नरमी नहीं बरतेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News