एनपीएस को लेकर कैबिनेट में हुए महत्वपूर्ण निर्णय, 17 से खुलेंगे स्कूल

punjabkesari.in Monday, Feb 14, 2022 - 02:54 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश की कैबिनेट बैठक सोमवार को आयोजित हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। जैसा कि कयास लगाए जा रहे थे कि पेंशन को लेकर कैबिनेट बैठक में महत्वपूर्ण लिए जाएंगे वहीं हुआ भी है। कैबिनेट बैठक ने एनपीएस को लेकर 2009 की अधिसूचना को हिमाचल प्रदेश में लागू करने पर कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही कैबिनेट में एक महत्वपूर्ण निर्णय यह हुआ कि अब न्यूनतम पेंशन 3500 से बढ़ाकर 9000 कर दी गई है। यह लाभ उन कर्मचारियों को प्राप्त होगा जो कि वर्ष 2016 के बाद सेवानिवृत हुए है। वहीं प्रदेश में न्यू वेतनमान लागू होने के बाद पेंशनरों को भी वर्ष 2016 से एरियर मिलेगा। यानि कि कैबिनेट में पेंशनरों को भी संशोधित पेंशन देने का निर्णय लिया गया है। हालांकि स्कूल खोलने को लेकर अब तक बैइक में चर्चा नहीं हो पाई थी, परंतु स्कूलों को खेलने को लेकर भी बैठक में निर्णय लिया जाना है। इसके साथ ही कैबिनेट के निर्णय के अनुसार प्रदेश में पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थी 17 फरवरी से स्कूलों में आएंगे। मंत्रिमंडल का यह फैसला शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन दोनों स्कूलों पर लागू होगा। ग्रीष्मकालीन स्कूलों में नॉन बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं भी ऑफलाइन ली जाएंगी। कोविड नियमों के तहत कक्षाएं लगाई जाएंगी। 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल पहले ही खोल दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News