अवैध कब्जे होते रहेंगे तो बच्चों को खेलने के लिए नहीं रहेगी जमीन

punjabkesari.in Monday, Jun 18, 2018 - 11:03 AM (IST)

पालमपुर (सुरेश): सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों को लेकर पालमपुर उपमंडल के अंतर्गत लोअर खैरा नामक गांव के निवासी राकेश कुमार जो सेना में हवलदार पद पर जम्मू में कार्यरत हैं। उन्होंने 21 मई को मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को एक खत लिखकर अवगत करवाया था कि लोअर खैरा बाहे दा पट्ट नामक और कुछ अन्य स्थानों पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से निर्माण कर लिए हैं या चारदीवारें लगा दी हैं जिन पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने लिखा है कि वह एक सेना में कार्यरत हैं और उनका फर्ज बनता है कि उनके गांव में कोई गलत कार्य हो तो वह सरकार को इस से अवगत करवाएं। 


उन्होंने अपने खत में वर्णन किया था कि अगर ऐसे ही अवैध कब्जे होते रहेंगे तो एक समय आएगा कि बच्चों को खेलने के लिए जमीन तक उपलब्ध नहीं रहेगी। इसी के साथ लिखा है कि सरकारी स्कूल के साथ भी कुछ गलत रूप से अवैध निर्माण किए गए हैं जिनके ऊपर कार्रवाई की जानी चाहिए। इस संदर्भ में सरकार ने संज्ञान लेते हुए जिला राजस्व अधिकारी के माध्यम से 30 मई को पालमपुर के एस.डी.एम. को पत्र प्रेषित किया गया है जिसमें मौके पर अवैध कब्जों पर नियमानुसार छानबीन करके और उन पर कार्रवाई करके विस्तृत रिपोर्ट भेजने को कहा गया है। एस.डी.एम. पालमपुर पंकज शर्मा से इस संदर्भ में बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस बाबत संज्ञान ले लिया गया है तथा नियमानुसार कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News