Kullu: बंदरोल बिहाल में बड़े स्तर पर अवैध खनन, सुबह 5 बजे से पहले ब्यास नदी में उतर रहे कई ट्रैक्टर
punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 12:05 PM (IST)
कुल्लू (गौरीशंकर): कुल्लू जिले में बंदरोल बिहाल के पास ब्यास नदी में बडे़ पैमाने पर अवैध खनन चल रहा है लेकिन विभाग और प्रशासन पूरी तरह से खामोशी धारण किए हुए है। विभाग और प्रशासन की लापरवाही के कारण हर रोज यहां नदी में दर्जन से अधिक ट्रैक्टर खनन करने उतर रहे हैं, जो ब्यास का सीना छलनी कर अवैध खनन की प्रक्रिया को अंजाम दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार यहां सुबह 5 बजे से पहले ही ट्रैक्टर लेकर लोग नदी में उतर रहे हैं और बंदरोल बिहाल से रेत के ट्रैक्टर भरकर ले जा रहे हैं। हालांकि कुछ लोग जरूरत के हिसाब से अपने मकान के निर्माण के लिए रेत निकाल रहे हैं लेकिन कई लोगों ने ट्रैक्टर के माध्यम से नदी से रेत निकालकर उसे बेचना शुरू किया है।
कई वर्षों से चल रहा अवैध खनन
विभाग की ओर से इन पर काफी लंबे समय से कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है। इतना ही नहीं, स्थानीय लोगों की मानें तो उन्होंने कई बार पुलिस को भी इसकी सूचना फोन के माध्यम से दी लेकिन जब तक मौके पर पुलिस पहुंचती तब तक खनन करने वाले लोग ट्रैक्टर भरकर फरार हो रहे हैं। लोगों की मानें तो यह प्रक्रिया सिर्फ एक-दो साल से नहीं बल्कि कई वर्षों से चल रही है, जिस कारण वर्ष 2023 में आई बाढ़ के चलते यहां ब्यास नदी ने भी अपना रुख बदला है, ऐसे में यदि अवैध खनन की प्रक्रिया आने वाले समय में भी जारी रही तो यहां आसपास लगती बस्तियां खतरे में पड़ सकती हैं।
खनन के चलते नदी की चपेट में आ रही लोगों की भूमि
गौरतलब है कि बंदरोल बिहाल में नदी के किनारे उतरने के लिए रास्ता बना रखा है, जहां से ट्रैक्टरों को नदी में उतारा जा रहा है और खासकर यहां से खनन करने के लिए दिन से ज्यादा सुबह 5 बजे से और शाम को भी अधिकतर ट्रैक्टर यहां उतरते हैं। यहां से अवैध खनन होने के कारण नदी का रुख बदल रहा है, ऐसे में लोगों की भूमि नदी की चपेट में आ रही है। जिस कारण उन्हें काफी नुक्सान झेलना पड़ रहा है।
नवोदय प्रबंधन ने की पंचायत को शिकायत
गौरतलब है कि अब लगातार हो रहे अवैध खनन को देखते हुए नवोदय विद्यालय प्रबंधन ने भी इसकी शिकायत स्थानीय पंचायत को दी है। नवोदय विद्यालय प्रबंधन ने तर्क दिया है कि जिस गति से यहां अवैध खनन चल रहा है उससे आने वाले समय में नवोदय की इमारतों एवं यहां पढ़ रहे 530 बच्चों और 60 से अधिक स्टाफ जो अपने परिवार के साथ रह रहे हैं उन्हें भी खतरा पैदा हो जाएगा। ऐसे में उन्होंने पंचायत से आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।
सूचना देने पर भी नहीं होती कार्रवाई
लोगों की मानें तो उन्होंने इस संदर्भ में कई बार पुलिस को भी फोन के माध्यम से सूचना दी लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हुआ। जबकि खनन विभाग के अधिकारियों को ताे यहां कभी नदी किनारे उतरते हुए नहीं देखा, कार्रवाई करने की उम्मीद तो दूर ऐसे में लोगों का विभाग से भरोसा भी उठने लगा है।
क्या कहते हैं पंचायत प्रतिनिधि और पुलिस अधिकारी
ग्राम पंचायत बंदरोल की प्रधान निर्मला ठाकुर ने कहा कि खनन के मामले को लेकर समाधान तलाशने की कोशिश की जा रही है और पंचायत के पास नवोदय की प्रबंधन की ओर से भी शिकायत मिली है। जिसको लेकर पंचायत मंथन कर रही है। वहीं एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने कहा कि बंदरोल के पास बिहाल में अवैध खनन का मामला अभी तक पुलिस के ध्यान में नहीं है लेकिन अब इसकी जानकारी मिली है तो पुलिस अवश्य इसको लेकर कार्रवाई अमल में लाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here