Kullu: जहरीला पदार्थ निगलने से व्यक्ति की मौ#त
punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 06:44 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): पार्वती वैली के कशलादी इलाके में एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ निगलकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार जीत राम (32) पुत्र गुप्त राम निवासी कशलादी (कुल्लू) को 2 दिन पहले इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया। किसी जहरीले पदार्थ के सेवन से उसकी तबीयत बिगड़ी थी। रविवार सुबह उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एसपी डा. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।