Kullu: सैंज बिहाली में बस स्टैंड बनाने की उठी मांग, 17 पंचायतें सरकार और विभाग को सौंप चुकी हैं प्रस्ताव

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 04:50 PM (IST)

कुल्लू, (ब्यूरो): सैंज का मुख्य बाजार गत वर्ष बाढ़ से हुई क्षति के बाद दो भागों में बंटा पड़ा है जिस कारण सैंज बाजार के दोनों तरफ थोड़ी सी जगह रह गई है, वहीं सैंज बस अड्डा निर्माण कार्य में विलंब हो रहा है। ऐसे में घाटी की 17 पंचायतों द्वारा प्रस्ताव पास करने के बाद सरकार तथा संबंधित विभाग को बस अड्डे का सैंज बिहाली में निर्माण करने का प्रस्ताव सौंपा गया था।

वहीं हाल ही सैंज के मुख्य बाजार के साथ लगती खाली जमीन पर मिनी बस अड्डे के लिए भी जगह का चयन किया गया है। राम देव, सनील, ज्ञान चंद, रोहित, बलवीर, अशोक बबली, आवे चंद, मेहर चंद, शोभा राम व सेस राम आदि ने कहा कि मिनी बस अड्डे के लिए जगह चिन्हित की गई है कि जहां पहले स्टेट बैंक था उसके सामने 2 या 3 बसें खड़ी करने की पर्याप्त मात्रा में जगह का चयन किया है जिसमें सैंज के मुख्य बाजार की जनता की पूर्ण सहमति है कि यहां अस्थायी बस अड्डे का निर्माण कार्य आरंभ किया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News