दुकान में चल रहा था अवैध शराब का कारोबार

punjabkesari.in Tuesday, Feb 16, 2021 - 11:41 AM (IST)

गंगथ (कर्ण/कालड़ा) : नूरपुर विस क्षेत्र अंतर्गत रोड़ नामक गांव से महिंदर सिंह की कन्फैक्शनरी की दुकान से 3000 मिलीलीटर संतरा ब्रांड देसी शराब बरामद करने का मामला प्रकाश में आया है। गंगथ पुलिस चैकी प्रभारी पवन गुप्ता ने बताया कि शक के आधार पर जब महिंदर सिंह की दुकान की तलाशी ली तो वहां 3000 मिलिलीटर देसी शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ  मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर कांगड़ा थाना के अंतर्गत पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक राहगीर से शराब पकड़ी। पुलिस के अनुसार को रविंदर कुमार निवासी खोली से पुलिस ने 6 बोतलें अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News

Recommended News