IGNOU ने विद्यार्थियों को दिया मौका, प्रवेश व पुन: पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाई

punjabkesari.in Tuesday, Aug 17, 2021 - 05:28 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने शैक्षणिक सत्र जुलाई 2021 के लिए विभिन्न मास्टर डिग्री/बैचलर डिग्री/डिप्लोमा/पीजी डिप्लोमा तथा सर्टीफिकेट कोर्सिज में प्रवेश की अंतिम बढ़ा दी है। इसके अलावा बैचलर और मास्टर डिग्री में पहले से पंजीकृत विद्यार्थियों के लिए अगले वर्ष/सैमेस्टर के लिए पुन: पंजीकरण की तिथि भी बढ़ाई गई है। यह तिथि 31 अगस्त तक बढ़ाई गई है। प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी और इसके लिए लिंक इग्नू की वैबसाइट पर उपलब्ध है। इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. जोगिंद्र कुमार यादव ने बताया कि जुलाई 2021 सत्र के लिए इग्नू में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए बीए, बीकॉम, बीएससी और कुछेक डिप्लोमा व सर्टीफिकेट कोर्सिज में नि:शुल्क शिक्षा का प्रावधान है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News