IGNOU ने प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 10 फरवरी तक बढ़ाई
punjabkesari.in Friday, Feb 03, 2023 - 10:07 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जनवरी-2023 सत्र से शुरू किए गए नए पर्यावरण अध्ययन मास्टर डिग्री कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 10 फरवरी तक बढ़ा दी है। इग्रू के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डाॅ. जोगिंद्र कुमार यादव ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप एमए पर्यावरण कार्यक्रम को माड्यूलर कार्यक्रम बनाया गया है। उन्होंने कहा कि यह कोर्स बहुआयामी और एक अंत:विषयक दृष्टिकोण के साथ विभिन्न प्रकार की पर्यावरणीय चिंताओं पर जागरूकता पैदा करता है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी इग्नू का पर्यावरण विज्ञान में एक एमएससी कोर्स चल रहा है। इसमें विद्यार्थियों का रूझान आए दिन बढ़ रहा है। वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में पर्यावरण विज्ञान में एमएससी कोर्स में 200 से अधिक छात्र पंजीकृत हैं। पर्यावरण अध्ययन में दूर व मुक्त शिक्षा पद्धति के माध्यम से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक विद्याॢथयों के लिए महत्वपूर्ण अवसर है।
इसके अलावा इग्रू के शैक्षणिक सत्र जनवरी-2023 के लिए विभिन्न मास्टर डिग्री/बैचलर डिग्री, डिप्लोमा एवं सर्टीफिकेट कोर्सिज में प्रवेश की प्रक्रिया भी जारी की, जिसकी भी अंतिम तिथि 10 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। डाॅ. जोगिंद्र कुमार यादव ने बताया ऑनलाइन प्रवेश के लिए लिंक इग्नू की वैबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए इग्नू के किसी भी नजदीकी अध्ययन केंद्र से या इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, शिमला के दूरभाष पर संपर्क कर सकते हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here