जवाहर नवोदय विद्यालय, पेखुबेला में प्रवेश परीक्षा आवेदन तिथि 13 अगस्त तक बढ़ी
punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 04:55 PM (IST)

ऊना। पी एम् श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, पेखुबेला में शिक्षा सत्र 2026 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश पाने हेतु चयन परीक्षा के लिए आवेदन तिथि को 29 जुलाई से 13 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।
यह जानकारी देते हुए प्राचार्य, पी एम् श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, पेखुबेला ने बताया कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से होगा जिसके लिए वैवसाइट ूूूwww.navodaya.gov.in अथवा http://cbseitms.rcil.gov.in//nvs पर लॉगइन कर सकते हैं।