IGMC में अब मरीजों से नहीं मिल सकेंगे तीमारदार, प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला (Video)

punjabkesari.in Sunday, Sep 16, 2018 - 03:08 PM (IST)

शिमला (राजीव): शिमला के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में अब मरीजों से मिलने के लिए तीमारदारों को प्रशासन की अनुमति लेनी पड़ेगी। इसके लिए प्रशासन मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों को आई कार्ड जारी करेगा। यह फैसला प्रशासन ने वार्डों में भीड़ कम करने और चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए लिया है। अस्पताल के मुख्य वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ जनक राज ने बताया कि आईजीएमसी में बिना पूछताछ के लोग वार्डों में घूमते रहते हैं। इससे चोरी की घटनाओं का भी डर बना रहता था। मगर अब बिना पास के कोई भी तीमारदार वार्ड में एंट्री नहीं कर सकेगा।  

वार्डों में पास सिस्टम शुरू करने से जहां प्रशासन की टेंशन कम होगी, वहीं डॉक्टर भी अपना काम बिना शोर के कर सकेंगे। आईजीएमसी में चोरी की घटनाएं भी काफी अधिक रहती हैं, ऐसे में पास सिस्टम शुरू होने के बाद कोई भी वार्ड में नहीं जा सकेगा। हालांकि करीब डेढ़ वर्ष पहले भी प्रशासन ने पास सिस्टम शुरू किया था। वह कुछ दिन ही चला, बाद में उसे बंद कर दिया था। प्रशासन ने वार्डों में पास सिस्टम को सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया है। प्रशासन ने सिक्योरिटी कर्मियों को भी निर्देश जारी कर दिए हैं कि कोई बिना पास के वार्डों में न जा पाए। यदि कोई व्यक्ति बिना पास के वार्डों में नजर आएगा तो प्रशासन उस पर कार्रवाई करेगा और जबावदेही सिक्योरिटी कर्मी की होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News