IGMC सहित इन अस्पतालों में मरीजों व तीमारदारों को नहीं मिल रही ये योजना

punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2019 - 09:00 AM (IST)

शिमला (वंदना): राजधानी के तीनों प्रमुख अस्पतालों में आई.जी.एम.सी., दीन दयाल उपाध्याय व कमला नेहरू अस्पताल में मरीजों व उनके तीमारदारों को मुफ्त में खाना खिलाने से नगर निगम ने अपना पल्ला झाड़ लिया है। मौजूदा वित्त वर्ष के बजट में मेयर कुसुम सदरेट ने शहर के अस्पतालों के रोगियों व उनके तीमारदारों को मुफ्त में खाना देने की घोषणा की थी, लेकिन 7 महीने बीत जाने के बाद भी निगम की यह योजना सिरे नहीं चढ़ पाई है, ऐसे में अब अस्पतालों में उचित जगह नहीं मिलने का बहाना बनाकर नगर निगम ने इस योजना से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं, जिससे यह योजना ठंडे बस्ते में चली गई है।

एम.सी. की इस योजना से शहर के तीनों प्रमुख अस्पतालों में प्रदेश भर से इलाज करवाने आने वाले रोगियों व तीमारदारों को सुविधा मिलनी थी। लेकिन निगम प्रशासन की लापरवाही के कारण यह योजना शुरू भी नहीं हो सकी है, जबकि बजट में मेयर ने बड़ी ही गंभीरता से मुफ्त में भोजन देने की योजना को जल्द ही शुरू करने का वायदा शहर की जनता से किया था, लेकिन अब मेयर अपनी इस घोषणा से मुकर गई हैं। प्रशासन का कहना है कि डी.डी.यू. में मुफ्त में भोजन देने को लेकर स्थान चिन्हित कर लिया गया था, लेकिन इस बीच यहां पर एक निजी संस्था द्वारा रोगियों व तीमारदारों को दोपहर के समय लंगर उपलब्ध करवाया जा रहा है, जिससे यहां पर योजना सिरे नहीं चढ़ पाई है। वहीं मेयर कुसुम सदरेट के कार्यकाल को महज 2 महीने शेष रह गए हैं और 20 दिसम्बर को मेयर का अढ़ाई साल का कार्यकाल पूरा हो जाएगा। मेयर की कुर्सी को लेकर लॉबिंग भी शुरू हो गई है।

के.एन.एच.-कैंसर अस्पतालमें मिल रहा मुफ्त भोजन

वहीं शहर की एक स्वयंसेवी संस्था द्वारा पहले से के.एन.एच. व आई.जी.एम.सी. के कैंसर अस्पताल में मरीजों को मुफ्त में खाना परोसा जा रहा है। इसके चलते भी निगम अपनी इस योजना को शुरू नहीं कर पाया है। एम.सी. भी इस योजना को स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर शुरू करने की तैयारी में थाख् लेकिन उचित जगह न मिलने के कारण यह योजना अब ठंडे बस्ते में चली गई है।

जगह नहीं मिलने से शुरू नहीं हो पाई योजना

मेयर कुसुम सदरेट का कहना है कि शहर के अस्पतालों में मरीजों व तीमारदारों को मुफ्त में भोजन उपलब्ध करवाने के लिए डी.डी.यू. में जगह चिन्हित कर ली गई थी, लेकिन यहां पर किसी अन्य संस्था द्वारा दोपहर में लंगर परोसा जा रहा है, ऐसे में अन्य अस्पतालों में पर्याप्त जगह नहीं मिल पाई है, जिससे योजना को शुरू नहीं किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News