Mandi: अगली बार सड़क पर सामान सजाया मिला तो करेंगे जुर्माना

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 03:16 PM (IST)

सुंदरनगर, (सोढी): शहर में अतिक्रमण कर कारोबार करने वालों के खिलाफ प्रशासन हरकत में आया। एस.डी.एम. अमर नेगी ने जवाहर पार्क से लेकर मुख्य बाजार भोजपुर का नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी हितेश शर्मा के साथ औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क पर अतिक्रमण कर सानान रखने वाले दुकानदारों और रेहड़ी-फहड़ी धारकों को चेतावनी दी कि वे अपनी दुकान की जद्द में सामान रखें अन्यथा अगली बार उनका सामान जब्त कर भारी-भरकम जुर्माना भी लगाया जाएगा।

एस. डी.एम. ने निरीक्षण के दौरान कहा कि अगर बाजार में आवागमन सहज होगा तो खरीददार भी अधिक संख्या में आएंगे और इससे व्यापारियों को ही फायदा मिलेगा। अगर वे नियमों की अवहेलना करेंगे तो इससे उनका दोहरा नुक्सान होगा। इस मौके पर व्यापार मंडल सुंदरनगर के प्रतिनिधियों ने व्यापारी वर्ग की ओर से प्रशासन को हर संभव सहयोग करने बारे आश्वस्त किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News