बिंदल के खिलाफ चल रहे केस को वापस लिया तो सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस

punjabkesari.in Sunday, Sep 09, 2018 - 10:56 PM (IST)

सोलन (नरेश): जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कई मामलों में दोहरी नीति अपना रहे हैं। पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल पर चल रहे भ्रष्टाचार के मामले को वापस लेने के लिए सरकार ने अदालत में अर्जी दायर की है। यदि ऐसा हुआ तो कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी। सरकार के इस कदम का जमकर विरोध किया जाएगा। इस मामले में डा. राजीव ङ्क्षबदल सहित करीब दर्जन से अधिक लोग आरोपी हैं और सरकार ने केवल बिंदल पर केस वापस लेने पर अदालत में अर्जी दायर की है। ऐसा ही दूसरा मामला सोलन में पिछले कई वर्षों से बंद पड़े ऑटो रिक्शा के परमिट का है।

उन्होंने कहा सरकार ने पिछले लंबे समय से ऑटो परमिट के लिए आवेदन करने वाले बेरोजगारों के हितों से खिलवाड़ किया है। सरकार ने भाजपा नेता व उसके रिश्तेदार को ऑटो परमिट जारी किए हैं, ऐसे में कांग्रेस इसका विरोध करती है और न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी। सोमवार को भारत बंद के दौरान सोलन में कांग्रेस प्रदर्शन करेगी। इस दौरान कुछ देर के लिए सांकेतिक चक्का जाम भी किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News