Ice skating प्रेमियों को इस बार लगा दोहरा झटका

punjabkesari.in Thursday, Feb 02, 2017 - 11:10 AM (IST)

शिमला: आइस स्केटिंग प्रेमियों को इस बार दोहरा झटका लगा है। मौसम की बेरुखी के चलते इस बार भी जिमखाने पर संकट के बादल छा गए हैं, जिससे स्केटिंग प्रेमी भी मायूस हैं। लगातार आसमान में बादल छाए रहने और मौसम के करवट बदलने के कारण मैदान में बर्फ जमाने लायक टैम्प्रेचर नहीं बन पा रहा है। हालांकि क्लब के सदस्य बार-बार मैदान पर बर्फ जमाने का प्रयास कर रहे हैं और मैदान में पानी छिड़क रहे हैं, लेकिन लगातार टैम्प्रेचर बढ़ने के चलते मैदान पर बर्फ की परत जम पाना मुश्किल हो रहा है। धीरे-धीरे अब इस मैदान पर बर्फ जमना कम हो गई है।


मौसम की बेरुखी स्केटिंग पर पड़ रही भारी
लगातार मौसम की बेरुखी स्केटिंग पर भारी पड़ रही है। इससे पहले भी बर्फ न जमने के कारण आइस स्केटिंग प्रतियोगिता को दिल्ली में करवाना पड़ा। इसके साथ ही इस सीजन में मैदान पर स्केटिंग के केवल 5 ही सैशन हो पाए हैं, जिसके चलते स्केटिंग प्रेमियों में खासी नाराजगी है। जहां स्केटिंग प्रेमी इस बार रिंक मैदान पर जिमखाने को लेकर आशावान थे, लेकिन यहां पर भी मौसम की बेरुखी भारी पड़ रही है। जिमखाने में आईस हॉकी, जंप ओवर और बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होता है, लेकिन इस बार इस प्रतियोगिता पर भी संकट के बादल छा गए हैं। क्लब के अध्यक्ष भवनेश बंगा ने कहा कि मौसम की बेरुखी के चलते मैदान पर बर्फ नहीं जम रही है। 2-3 दिन के बाद यदि बर्फ जमाने लायक मौसम बना, तभी रिंक मैदान में खेलों का आयोजन होगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News