स्पीति में आईस हॉकी का प्रशिक्षण शिविर शुरू, 395 बच्चे सीख रहे गुर
punjabkesari.in Friday, Dec 17, 2021 - 09:18 PM (IST)

काजा (ब्यूरो): स्पीति के बच्चों के लिए आईस हॉकी का प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है जोकि 24 दिसम्बर तक चलेगा। इस बार पिछले वर्ष की तुलना में अधिक 395 बच्चों का पंजीकरण हुआ है। शिविर को 3 श्रेणियों के बांटा गया है। इनमें बिगनर, बेसिक और एडवांस श्रेणी शामिल है। शिविर में अलग-अलग समूह में बच्चों को रखा गया है और आईस हाकी की बारीकियों को राष्ट्रीय कोच अमित बेलबाल सिखा रहे हैं। इस शिविर के संपन्न होते ही राष्ट्रीय महिला आईस हॉकी डिवैल्पमैंट कैंप 25 दिसम्बर से शुरू होने जा रहा। इसके साथ ही राष्ट्रीय महिला आईस हॉकी चैम्पियनशिप-2022 16 जनवरी को होना प्रस्तावित है। इंजार्च युवा एवं खेल सेवाएं विभाग काजा सकालजंग दोरजे ने बताया कि पहली बार स्पीति में इस तरह की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। स्पीति के बच्चों को भारी तादाद में पंजीकरण होना इस बात का संकेत दे रहा है कि स्पीति में आईस हॉकी के प्रति बच्चों की रुचि बढ़ रही है। भविष्य यहां से कई राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार हो सकते हैं।
25 से शुरू होगा नैशनल डिवैल्पमैंट कैंप
25 दिसम्बर से शुरू होने वाले नैशनल डिवैल्पमैंट कैंप में 80 के करीब खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। संभावित 16 से 20 जनवरी, 2022 तक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 5 से 7 टीमों के हिस्सा लेने की संभावना है। हर टीम में 22 खिलाड़ी होंगे। इसके साथ ही 10 ऑफिशियल भी रहेंगे। प्रतियोगिता में रोजाना 2 से 3 मैच होंगे। कैंप में हैदराबाद, लेह, चंडीगढ़, दिल्ली, मुंबई व हिमाचल आदि के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here