ICDEOL ने जारी किया बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए संशोधित काऊंसलिंग शैड्यूल

punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2023 - 07:27 PM (IST)

14 से 22 सितम्बर तक चलेगी काऊंसलिंग प्रक्रिया 
शिमला (अभिषेक):
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के अंतर्राष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षण अध्ययन संस्थान (इक्डोल) के बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए संशोधित काऊंसलिंग शैड्यूल जारी कर दिया है। सत्र 2023-24 के लिए बीएड में प्रवेश के लिए ऑफलाइन काऊंसलिंग विश्वविद्यालय के इक्डोल भवन में होगी। इक्डोल प्रबंधन की ओर से जारी शैड्यूल के अनुसार काऊंसलिंग प्रक्रिया 14 से 22 सितम्बर तक चलेगी। संशोधित शैड्यूल जारी करने के साथ ही इक्डोल ने प्रवेश संबंधित विभिन्न नियम व पात्रता शर्तों से संबंधित जानकारी भी विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है। 

संकाय व श्रेणीवार और यूजी व पीजी में क्वालिफाइंग एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर काऊंसलिंग के लिए तिथि तय की गई है और इसकी विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय ने वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है। उम्मीदवार वैबसाइट पर पूरा शैड्यूल देख सकते हैं। 14 से 19 सितम्बर तक संकाय, श्रेणीवार व यूजी व पीजी में क्वालिफाइंग एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर काऊंसलिंग प्रक्रिया अमल में लाने के बाद 20 सितम्बर को मेडिकल, नॉन मेडिकल व कॉमर्स संकाय में प्रवेश प्राप्त उम्मीदवारों के एडमिशन फॉर्म की रि-चैकिंग होगी जबकि 21 सितम्बर को आर्ट्स संकाय में प्रवेश प्राप्त उम्मीदवारों की एडमिशन फॉर्म की रि-चैकिंग की जाएगी। इसके बाद 22 सितम्बर को सभी संकायों में प्रवेश प्राप्त सभी उम्मीदवारों की कंसॉलिडेटिड लिस्ट जारी की जाएगी। इसके लिए दिशा-निर्देश व अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी हैं।

उल्लेखनीय है कि यह काऊंसलिंग पहले अगस्त माह में आयोजित होनी थी लेकिन भारी बारिश व भूस्खलन के कारण काऊंसलिंग स्थगित करनी पड़ी थी। इक्डोल की बीएड एडमिशन कमेटी के चेयरमैन प्रो. कुलदीप सिंह कटोच ने कहा कि बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग 14 सितम्बर से शुरू होगी। 

एमए एजुकेशन की काऊंसलिंग का संशोधित शैड्यूल भी जारी
इक्डोल ने एमए एजुकेशन की काऊंसलिंग का संशोधित शैड्यूल भी जारी कर दिया है। शैड्यूल के अनुसार काऊंसलिंग 25 व 26 सितम्बर को आयोजित होगी। 25 सितम्बर को यूजी व पीजी में क्वालिफाइंग माक्र्स के तहत सभी वर्गों के उम्मीदवार 50 प्रतिशत या इससे अधिक (सामान्य वर्ग) और 45 प्रतिशत या इससे अधिक (एसटी,एससी, ओबीसी व पीएच) की काऊंसलिंग 25 सितम्बर को होगी। इसके बाद 26 सितम्बर को एडमिशन फॉर्म की रि-चैकिंग होगी और सूची जारी होगी। इसके लिए महत्वपूर्ण सूचनाएं वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News