ICDEOL ने जारी किया बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग शैड्यूल
punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2023 - 05:58 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के अंतर्राष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षण अध्ययन संस्थान (इक्डोल) के बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग शैड्यूल जारी कर दिया है। ऑफलाइन काऊंसलिंग विश्वविद्यालय के इक्डोल भवन में होगी। इक्डोल प्रबंधन की ओर से जारी शैड्यूल के अनुसार काऊंसलिंग प्रक्रिया 18 से 26 अगस्त तक चलेगी। शैड्यूल जारी होने के साथ ही इक्डोल ने प्रवेश संबंधित विभिन्न नियम व पात्रता शर्तों से संबंधित जानकारी भी विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है। संकाय व श्रेणीवार और यूजी व पीजी में क्वालिफाई एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर काऊंसलिंग के लिए तिथि तय की गई है और इसकी विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय ने वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है। उम्मीदवार वैबसाइट पर पूरा शैड्यूल देख सकते हैं।
18 से 23 अगस्त तक संकाय, श्रेणीवार व यूजी व पीजी में क्वालिफाई एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर काऊंसलिंग प्रक्रिया अमल में लाने के बाद 24 अगस्त को मेडिकल, नॉन मेडिकल व कॉमर्स संकाय में प्रवेश प्राप्त उम्मीदवारों के एडमिशन फॉर्म की रि-चैकिंग होगी जबकि 25 अगस्त को आर्ट्स संकाय में प्रवेश प्राप्त उम्मीदवारों की एडमिशन फॉर्म की रि-चैकिंग की जाएगी। इसके बाद 26 अगस्त को सभी संकायों में प्रवेश प्राप्त सभी उम्मीदवारों की कंसॉलिडेटिड लिस्ट जारी की जाएगी।इक्डोल की बीएड एडमिशन कमेटी के चेयरमैन प्रो. कुलदीप सिंह कटोच ने कहा कि बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग 18 अगस्त से शुरू होगी। इसके लिए दिशा-निर्देश व अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी हैं।
सरकारी व निजी बीएड काॅलेजों में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग शैड्यूल जारी होने का इंतजार
सरकारी व निजी बीएड काॅलेजों में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग शैड्यूल जारी होने का इंतजार है। सरकार की ओर से सीटों का रोस्टर जारी न होने की वजह हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय बीएड काॅलेजों में दाखिले के लिए मैरिट व काऊंसलिंग शैड्यूल जारी नहीं कर पाया है। प्रवेश प्रक्रिया में पहले ही एक माह की देरी हो गई है। इससे इस बार भी बीएड कोर्स का शैक्षणिक सत्र समय पर शुरू नहीं हो पाया है और प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने में अब माह का समय लगेगा। प्रदेश सरकार से रोस्टर मिलते ही हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय बीएड में दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा के आधार पर श्रेणीवार मैरिट सूची जारी करेगा। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग, काॅलेज ऑफ एजुकेशन धर्मशाला सहित प्रदेश के 73 निजी बीएड काॅलेजों में मौजूद 8 हजार सीटों के लिए बीएड की प्रवेश परीक्षा 1 जुलाई को आयोजित हुई थी। इस प्रवेश परीक्षा में 20983 उम्मीदवार इस प्रवेश परीक्षा में बैठे थे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here