ICDEOL में चल रहे बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग का शैड्यूल जारी
punjabkesari.in Tuesday, Mar 14, 2023 - 07:07 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के अंतर्राष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षण अध्ययन संस्थान (इक्डोल) में चल रहे बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग शैड्यूल जारी कर दिया गया है। शैड्यूल के अनुसार काऊंसलिंग 20 मार्च से शुरू होगी। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के तहत फरवरी 2023 बैच के अंतर्गत प्रवेश प्रक्रिया के लिए यह काऊंसलिंग प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। काऊंसलिंग विश्वविद्यालय परिसर में स्थित इक्डोल भवन में होगी। 20 मार्च को सभी वर्ग (सामान्य, एससी/एसटी/पीएच/ईडब्ल्यूएस) के उम्मीदवारों के लिए संबंधित पात्रता परीक्षा (यूजी/पीजी) में सामान्य वर्ग के तहत 50 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग में 45 प्रतिशत या इससे अधिक अंक अर्जित करने वाले उम्मीदवार काऊंसलिंग में भाग लेंगे।
मेडिकल संकाय की काऊंसलिंग सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक, नॉन मेडिकल संकाय की काऊंसलिंग 12 से दोपहर 2 बजे तक और कॉमर्स संकाय की काऊंसलिंग दोपहर 2.30 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होगी। इसके पश्चात 65 प्रतिशत या इससे अधिक प्राप्तांक वाले सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों की कला संकाय की सीटों के लिए 21 मार्च को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक काऊंसलिंग होगी। इसके अलावा 22 मार्च को आर्ट्स संकाय की सीटों के लिए सभी श्रेणी के उम्मीदवारों की क्वालीफाइंग एग्जाम में 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक अर्जित करने वालों की काऊंसलिंग होगी।
शैड्यूल के अनुसार 23 मार्च को कला संकाय की सीटों के लिए क्वालीफाइंग एग्जाम में सामान्य श्रेणी के 55 प्रतिशत या इससे अधिक, आरक्षित श्रेणी के 45 प्रतिशत या इससे अधिक अंक अर्जित करने वाले उम्मीदवारों की काऊंसलिंग आयोजित की जाएगी। 24 मार्च को आर्ट्स संकाय की सीटों के लिए सभी उम्मीदवार (सामान्य वर्ग) जिनके क्वालीफाइंग एग्जाम में सभी वर्ग 50 प्रतिशत या इससे अधिक अंक हैं, को काऊंसलिंग के लिए बुलाया गया है। इसके बाद 25 मार्च को बीएड कोर्स में प्रवेश प्राप्त उम्मीदवारों के एडमिशन फॉर्म की रि-चैकिंग होगी। यह रि-चैकिंग मेडिकल, नॉन मेडिकल व कॉमर्स संकाय के अंतर्गत प्रवेश प्राप्त उम्मीदवारों के एडमिशन फॉर्म की होगी। इसके बाद 27 मार्च को बीएड कोर्स में प्रवेश प्राप्त उम्मीदवारों के एडमिशन फॉर्म की रि-चैकिंग होगी। यह रि-चैकिंग आर्ट्स संकाय के अंतर्गत प्रवेश प्राप्त उम्मीदवारों के एडमिशन फॉर्म की होगी। 28 मार्च को सभी संकायों में प्रवेश प्राप्त उम्मीदवारों की कंसोलिडेटिड लिस्ट जारी की जाएगी।
इक्डोल बीएड एडमिशन कमेटी के चेयरमैन प्रो. कुलदीप सिंह कटोच के बताया कि बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग शैड्यूल जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि काऊंसलिंग 20 मार्च से शुरू होगी और पूरी प्रक्रिया 28 मार्च तक पूरी होगी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने विस्तृत शैड्यूल व अन्य जानकारी वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here