मानवता फिर शर्मसार, कंगेहन स्थित शनि मंदिर में अज्ञात व्यक्ति छोड़ गया नवजात को

punjabkesari.in Monday, Jan 24, 2022 - 11:48 AM (IST)

लंबागांव (अभिषेक सोनी) : हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। प्रदेश में लगातार बर्फबारी हो रही है और ठंड भी काफी अधिक है। ऐसे में कोई अज्ञात व्यक्ति भारी बर्फबारी के बीच एक नवजात बच्ची को छोड़ गया। ठंड के कारण नवजात की मौत हो गई है और पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। जिला कांगडा के उपमंडल जयसिंहपुर के कंगेहन स्थित शनिदेव मन्दिर के पास किसी अज्ञात शख्स ने नवजात बच्ची को कंपा देने वाली ठंड में छोड़ दिया। सोमवार सुबह जब गांववालों ने कंबल में लिपटी बच्ची को देखा मौके पर पहुंचे पंचायत के उपप्रधान सुनील राणा द्वारा इसकी सूचना आलमपुर पुलिस चौकी में दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि नवजात को यहां कौन छोड़कर गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News