मानव परिंदों ने आकाश में दिखाई कलाबाजियां

punjabkesari.in Monday, Oct 01, 2018 - 10:58 AM (IST)

बैजनाथ : विश्व में प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग के लिए नंबर दो साइट बीड़ बिलिंग पर प्रतिबंध हटने के बाद रोजाना पैराग्लाइडर पायलट टैंडम व सोलो फ्लाइट कर साहसिक खेल से आने वाले पर्यटकों व दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं इससे उनकी आजीविका भी सुलभ हुई है। बिलिंग ओपन कप के मद्देनजर स्थानीय पायलटों ने प्रतियोगिता के लिए अभ्यास भी शुरू कर दिया है। शनिवार तथा रविवार के चलते हो रही 60 से 70 टैंडम फ्लाइट तथा सोलो फ्लाइटें मानव परिंदों की आकाश में कलाबाजियों को देखने के चलते काफी भीड़ उमड़ी, वहीं आकाश में उड़ने की चाह रखने वालों ने टैंडम फ्लाइटों के माध्यम से कीमत चुका कर इच्छाओं की पूर्ति की। बीड़ बिलिंग टैक्नीकल कमेटी के सदस्य रणविजय ने कहा कि शनिवार तथा रविवार को लगभग 60 से 70 टैंडम फ्लाइट हो रही हैं तथा कुछ पायलट सोलो फ्लाइट भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बिलिंग ओपन कप में यहां से लगभग 6 से 7 पायलट भाग लेंगे जिसके लिए वह अभ्यास में जुट गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News