Shimla: सरकार के खिलाफ गरजे HRTC पैंशनर्ज, पुराना बस स्टैंड से चौड़ा मैदान तक निकाली राेष रैली

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 06:51 PM (IST)

शिमला (राजेश): एचआरटीसी पैंशनर्ज ने प्रदेश सरकार व निगम प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। समय पर पैंशन न मिलने, डीए का एरियर, मेडिकल बिल व अन्य वित्तीय लाभ न जारी किए जाने पर बुधवार को प्रदेश भर से आए एचआरटीसी पैंशनर्ज ने चौड़ा मैदान में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। पथ परिवहन पैंशनर्ज कल्याण संगठन के राज्य अध्यक्ष केसी चौहान ने कहा अब पैंशनर सरकार व निगम प्रबंधन के बार-बार दिए गए आश्वासनों से तंग आ गए हैं। पहले तो एक माह की पैंशन अंतिम दिनों में मिलती थी, लेकिन अब पैंशन एक माह देरी से मिल रही है।
PunjabKesari

केसी चौहान ने कहा कि राज्य सरकार जब 2 लाख पैंशनरों को समय पर पैंशन दे सकती है तो फिर एचआरटीसी से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के साथ ही भेदभाव क्यों किया जा रहा है। राज्य प्रधान देवराज ठाकुर ने कहा कि पैंशनरों ने अपनी पूरी उम्र एचआरटीसी की सेवा में लगा दी लेकिन बुढ़ापे में अब उन्हें धक्के खाने को मजबूर होना पड़ रहा है। एचआरटीसी पैंशनर्ज संघर्ष समिति के सचिव राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि अब पैंशनर्ज आंदोलन को और भी उग्र करेंगे और आने वाले दिनों में भूख हड़ताल, आमरण अनशन और सचिवालय का घेराव करेंगे, जिसकी तिथि जल्द ही तय होगी। वहीं इससे पहले पैंशनर्ज ने मुख्यालय के बाहर भी प्रदर्शन किया और चौड़ा मैदान तक राेष रैली निकाली।

वहीं पैंशनर्ज वैल्फेयर एसोसिएशन के प्रमुख सलाहकार हरिचंद गुप्ता ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता ने 68 विधायक चुन कर इस आशा के साथ विधानसभा भेजे हैं कि वे समस्त जनता की लंबित समस्याओं और मांगों को सरकार से स्वीकृत करवाएंगे, लेकिन आज 2 लाख पैंशनर्ज की मांगों पर सरकार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया, जिससे पैंशनरों में रोष है।

ये हैं मुख्य मांगें

  • 65, 70 और 75 वर्ष की आयु पर आधारित भत्ते का एरियर जो 2014 से लंबित है, को जारी किया जाए।
  • डीए का एरियर 2015 से 2024 तक का जारी किया जाए।
  • हर माह की पहली तारीख को पैंशन का भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
  • मार्च 2024 के बाद सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पैंशन और अन्य लाभ दिए जाएं।
  • चिकित्सा बिलों का एकमुश्त भुगतान किया जाए।
  • 01 जनवरी 2016 से देय वेतनमान, ग्रैच्युटी, लीव इनकैशमैंट का एरियर जारी हो।
  • सेवाकाल के दौरान के लंबित एरियर, इंक्रकीमैंट व टीए आदि का भुगतान किया जाए।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News