शीतकालीन विस सत्र पर एच.आर.टी.सी. चलाएगी स्पेशल बस

punjabkesari.in Tuesday, Nov 30, 2021 - 12:24 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज) : हिमाचल प्रदेश विधानसभा के प्रस्तावित शीतकालीन सत्र को लेकर प्रशासन सहित विभागों ने भी तैयारियां आरंभ कर दी हैं। शीतकालीन सत्र 10 से 15 दिसंबर तक प्रस्तावित है। इस दौरान विधानसभा में अपनी समस्याओं को लेकर आने वाले आगुंतकों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव प्रयास किए जाते हैं। इसी कड़ी में हिमाचल पथ परिवहन निगम धर्मशाला डिपो की ओर से भी बस व इलेक्ट्रिक वैन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। डी.डी.एम. एच.आर.टी.सी. धर्मशाला पंकज चड्डा ने बताया कि प्रशासन की ओर से आए दिशानिर्देशों के अनुसार पुलिस थाना धर्मशाला व जोरावर स्टेडियम से एच.आर.टी.सी. बस व इलेक्ट्रिक वैन आगुंतकों के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि एक बस और इलेक्ट्रिक वैन जोरावर स्टेडियम से तपोवन विधानसभा भवन तक संचालित की जाएंगी। इसके अलावा पुलिस थाना धर्मशाला से भी विधानसभा भवन के लिए बस सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी, जिसमें यात्रा निशुल्क रहेगी। डी.डी.एम. एच.आर.टी.सी. पंकज चड्डा ने बताया कि फेस्टीवल सीजन के दौरान निगम ने 2 से 9 नवम्बर तक स्पेशल बसें विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना की थी। निगम की ओर से चलाई गई 22 स्पेशल बसों से 6 लाख रुपए की आय हुई है। उन्होंने बताया कि स्पेशल बसों से निगम को 48 रुपए प्रति किलोमीटर आय हुई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News