HRTC ने अपने यात्रियों को वोल्वो बसों में दी यह छूट

punjabkesari.in Monday, Oct 09, 2017 - 11:36 AM (IST)

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम अपने यात्रियों को लग्जरी बसों में भी अब स्मार्ट कार्ड की सुविधा मुहैया करवाई है। पहली अक्तूबर से दी जाने वाली यह छूट मार्च, 2018 तक इस योजना के तहत यात्रियों को मिलेगी। इस योजना के तहत स्मार्ट कार्ड धारकों को अब निगम की वोल्वो, डीलक्स और ए.सी. बसों में निर्धारित छूट का लाभ मिलेगा। इससे पहले मात्र ऑर्डनरी बसों में ही स्मार्ट कार्ड को मान्य माना जाता था। इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को 20 प्रतिशत की छूट निगम की लग्जरी बसों में उपलब्ध करवाई जाएगी जबकि आम नागरिकों के लिए 10 प्रतिशत की छूट हिमाचल पथ परिवहन निगम की वोल्वो, डीलक्स और ए.सी. बसों में रहेगी। लग्जरी बसों में पहली अक्तूबर से दी जाने वाली यह छूट 31 मार्च 2018 तक जारी रहेगी। 


धर्मशाला बस अड्डे में बनेंगे स्मार्ट कार्ड
निगम की बसों में इस छूट का लाभ उठाने के लिए निगम के यात्रियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए निगम द्वारा स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए केवल धर्मशाला बस अड्डे को ही चिन्हित किया है। निगम के यात्री केवल एक ही स्थल पर अपना स्मार्ट कार्ड बनवा सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News