हवाई उड़ान से लाहौल घाटी में पहुंचे HRTC कर्मचारी

punjabkesari.in Thursday, Mar 08, 2018 - 01:59 PM (IST)

कुल्लू: लाहौल घाटी में पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) केलांग के 21 कर्मचारियों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से डाइट हेलीपैड पहुंचाया गया। केलांग के क्षेत्रीय प्रबंधक और कुल्लू के मंगल चंद मनेपा ने बताया कि इस बार घाटी में कम बर्फबारी होने से कारण घाटी के भीतरी मार्गों को बीआरओ ने बहाल कर दिया है। वहीं घाटी में एचआरटीसी बस सेवा जल्द बहाल होगी। 


इस संबंध में उड़ान समिति के प्रभारी अशोक कुमार का कहना है कि पिछले दिन चार उड़ानों में 202 लोग आर-पार हुए थे। पहली उड़ान भुंतर से उदयपुर के लिए हुई। जिसमें 23 यात्रियों को इस हेलीपैड पर उतारा गया। दूसरी ओर अंतिम उड़ान में परिवहन निगम केलांग के 21 स्टाफ के साथ कुल 25 लोग डाइट हेलीपैड उतरे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News