HRTC चालक यूनियन ने दिया अल्टीमेटम, अग्रिम रात्रि भत्ता मिलेगा तो ही देंगे सेवाएं
punjabkesari.in Saturday, May 13, 2023 - 06:00 PM (IST)

मंडी (रजनीश): एचआरटीसी चालकों को अगर अग्रिम रात्रि भत्ता नहीं दिया गया तो बिना इसके सेवाएं नहीं दी जाएगी। यह चेतावनी हिमाचल प्रदेश एचआरटीसी चालक यूनियन ने परिवहन प्रबंधन को दी है। मंडी में शनिवार को प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए यूनियन के प्रदेश उपप्रधान दीपक राज शर्मा ने कहा कि चालकों को 37 महीने का नाइट ओवर टाइम सरकार के पास पैंडिंग चला है जो करीब 2.56 करोड़ बनता है। उन्होंने कहा कि 2016 के पे स्केल रिवाइज का एरियर करीब 90 करोड़ बनता है। संगठन मांग करता है कि जिस तरह से निगम के अधिकारियों की तरफ से काम करने वाले एंडवास लेकर ही काम को जाते हैं उसी तरह चालक-परिचालक को भी अग्रिम राशि लेकर रात्रि सेवा के लिए जाएंगे। अगर निगम एंडवास नहीं देता तो फिर रात्रि सेवा के लिए कर्मचारी नहीं जाएंगे।
हिमाचल प्रदेश एचआरटीसी चालक यूनियन के प्रदेश उपप्रधान दीपक राज शर्मा ने कहा कि 9 मई को शिमला में प्रबंधक निदेशक के साथ शिमला में बैठक की और इस बैठक में कई मांगों पर सहमति भी बनी लेकिन जब ओवर टाइम और रात्रि भत्ते की बात आई तो उस पर प्रबंधक निदेशक ने मार्च, 2019 के एक महीने का रात्रि व ओवर टाइम भत्ता देने की बात कही, जिसे 25 मई तक दे दिया जाएगा लेकिन चालक यूनियन ने इसे नाकाफी बताया। उन्होंने बताया जो वार्ता प्रबंधक निदेशक के साथ हुई थी उसमें यूनियन ने 13 मई की तिथि दी थी लेकिन एमडी ने आश्वासन दिया था कि परिवहन मंत्री के साथ यूनियन की बात करवाई जाएगी लेकिन वार्ता नहीं हो पाई है। इस मौके पर संगठन मंत्री ललित, मंडी के मंडलीय प्रधान फते सिंह, कृष्ण देव, सुनील कुमार, हरीश, राकेश कुमार उपस्थित रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here