Chamba: यात्री ने बीच सड़क बस से खींचकर पीटा HRTC का चालक, वर्दी भी फाड़ी

punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 03:47 PM (IST)

चम्बा (काकू): चम्बा जिले की उपतहसील साहो के कीड़ी बस स्टॉप पर हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के एक बस चालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। एक यात्री ने चालक को बस से खींचकर पीटा और उसकी वर्दी फाड़ दी। पुलिस ने चालक की शिकायत के आधार पर आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है और मामले की आगामी जांच की जा रही है।

परिवहन निगम में बतौर चालक तैनात पवन कुमार पुत्र बृज लाल निवासी गांव साहो, जिला चम्बा ने सदर थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। उसने बताया कि 23 अक्तूबर को वह चम्बा-लग्गा रूट पर अपनी ड्यूटी पर था। दोपहर करीब अढ़ाई बजे जब बस संगेरा पहुंची तो बस में सवार एक यात्री उनके पास आया और बहसबाजी शुरू कर दी। यात्री ने उसे कॉलर से भी पकड़ा।

चालक ने बताया कि इस पर उसने बस रोकी और नीचे उतर कर पुलिस को 100 नंबर पर शिकायत करने की कोशिश की, लेकिन कॉल नहीं लगी। इसके बाद यात्री बस की पिछली सीट पर बैठ गया और कीड़ी बस स्टॉप पर उतर गया। पीड़ित पवन कुमार ने बताया कि जब वह लग्गा से वापस लौटकर दोपहर बाद करीब साढ़े 4 बजे कीड़ी बस स्टॉप पर पहुंचा, तो वही व्यक्ति बस के आगे खड़ा हो गया और रास्ता रोक लिया। उसने चालक को गाली-गलौच करते हुए कॉलर से पकड़कर बस से नीचे खींचा और मारपीट शुरू कर दी। धक्का-मुक्की में उसकी वर्दी भी फट गई।

बस परिचालक भिंद्र कुमार और एक अन्य व्यक्ति ने बीच-बचाव कर चालक को उसके चंगुल से छुड़ाया। मारपीट के दाैरान चालक की अंगुली, गर्दन और कंधे पर चोटें आई हैं। चालक ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उधर, चम्बा सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि चालक की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत संबंधित धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहनता से तफ्तीश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News