बर्फ पर फिसली HRTC की बस, यात्रियों की अटकी सांसें

punjabkesari.in Wednesday, Jan 29, 2020 - 02:55 PM (IST)

शिमला (योगराज): हिमाचल प्रदेश में बीते मंगलवार की रात हुई बर्फबारी के बाद अब सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है, जिसके कारण सड़क पर वाहन चलाना मुश्किल हो गया है। राजधानी शिमला के नवबहार में बुधवार को यात्रियों से भरी एक एचआरटीसी की बस बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। बस नवबहार की चढ़ाई चढ़ते-चढ़ते अचानक एक मोड़ के पास फिसल गई और कोने में दीवार से टकराकर कर वहीं रुक गई, जिस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया।
PunjabKesari, HRTC Bus Image

बस में 12 के करीब यात्री सवार थे। जैसे ही बस फिसली तो बस में सवार यात्रियों की सांसें अटक गईं। हादसा उस वक्त पेश आया जब बस सुबह साढ़े 7 बजे ओल्ड बस स्टैंड से ढली की ओर जा रही थी। परिवहन निगम की ओर से आदेश थे कि समय पर बस चलाई जाए। सड़क पर फिसलन के चलते ये हादसा पेश आया।
PunjabKesari, HRTC Bus Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News