रानी ताल में खराब हुई एचआरटीसी की बस, यात्रियों ने उठाई यह मांग

punjabkesari.in Monday, Jan 03, 2022 - 12:06 PM (IST)

कांगड़ा : एचआरटीसी बसों के खराब होने या उनके दुर्घटनाग्रसत हो जाने की खबरें लगातार आ रही है। एक बार फिर एचआरटीसी की बस खराब हो गई और यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सोमवार को एचआरटीसी नगरोटा डिपो की एक बस रानीताल में खराब हो गई। यह बस बद्दी, नालागढ़, सोलन के रास्ते नगरोटा बगवां से शिमला जा रही थी।बस में कई यात्री सवार थे। बस के अचानक खराब होने जाने से सवार यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बस में कई लोग ऐसे भी थे अपनी नौकरियों के लिए भी जा रहे थे और बस के खराब हो जाने के कारण वे अपने कार्यस्थल पर देरी से पहुंचे। यात्रियों का कहना है कि एचआरटीसी प्रबंधन को सफर पर भेजने से पहले अपनी बसों को वर्कशॉप में चेक कराना चाहिए। खराब बसों को रूट पर ना भेजे, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News