टूटीकंडी बस स्टैंड के पास HRTC बस ने 2 युवकों को कुचला, नशे में धुत्त था चालक
punjabkesari.in Sunday, Sep 12, 2021 - 10:26 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): राजधानी शिमला स्थित टूटीकंडी बस अड्डे के समीप बाईपास पर एचआरटीसी की बस ने सड़क किनारे 2 युवकों को कुचल डाला। मौके पर स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से युवकों को आईजीएमसी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक युवकों की देखरेख कर रहे हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों घायल युवक सोलन जिले के बद्दी के रहने वालेे हैं और अपने परिजनों के साथ शिमला में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। जानकारी के अनुसार बस का चालक नशे में धुत्त था जोकि हादसे के बाद से फरार है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार शाम को दोनों युवक लघुशंका के लिए सड़क किनारे गए, इसी बीच आईएसबीटी टूटीकंडी से तेज गति से आ रही एचआरटीसी की बस के चालक ने सड़क किनारे खड़े इन दोनों युवकों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद एक युवक खाई में गिर गया और दूसरा बस के नीचे फंस गया। बस के नीचे फंसे युवक को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। बस में कोई भी यात्री नहीं था। दोनों युवकों को घायल अवस्था में आईजीएमसी पहुंचाया गया, जहां इनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। बालूगंज पुलिस द्वारा इस दुर्घटना में कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here