इस मार्ग पर पिछले डेढ़ माह से वीरान जंगल में धूल फांक रही HRTC बस
punjabkesari.in Saturday, Apr 27, 2019 - 02:16 PM (IST)
सुंदरनगर (नितेश सैनी) : मंडी जिला के नाचन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जाच्छ-खनूयरी सडक़ मार्ग पर एचआरटीसी की एक बड़ी लापरवाही जगजाहिर हो गई है। जानकारी के अनुसार जिला की दुर्गम कुटाहची व मशोगल पंचायत के बीच में जाच्छ-खनूयरी सडक़ मार्ग पर पिछले डेढ़ माह से जंगल के बीचोबीच एचआरटीसी डिपो करसोग की बस(एचपी-28ए-1421) धूल फांक रही है। स्थानीय लोगों ने कहा कि इस सड़क मार्ग पर बीते 16 मार्च से एचआरटीसी करसोग डिपो की बस वीरान जंगल में लावारिस खड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि इस बस की सुध लेने के लिए आज तक निगम का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नहीं आया।
उन्होंने कहा कि निगम के कर्मचारी बस से सामान निकाल कर ले गए हैं और इसे पीछे राम भरोसे छोड़ गए हैं। हालांकि निगम द्वारा इस रूट पर अन्य बस तो चला दी गई,लेकिन इस खराब पड़ी बस की सुध लेना एचआरटीसी भूल गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार से जंगल में बस को खड़ा करने से कभी भी चोर चोरी की घटना को अंजाम दे सकते हैं। स्थानीय पंचायत के लोगों ने निगम व प्रशासन से इस खराब पड़ी बस को जल्द से जल्द ठीक करने की मांग की है। वहीं बताया जा रहा है कि जाच्छ-खनूयरी सड़क मार्ग पर निगम की बस इंजन खराब होने के कारण ब्रेकडाउन हो गई थी। बस का नया इंजन शिमला से आ गया है। आज मौके पर मैकेनिक भेजकर खराब बस को ठीक कर दिया जाएगा।