Shimla: एचआरटीसी बसों मेें यात्री के साथ 30 किलो तक घरेलू सामान ले जाने पर नहीं कोई किराया
punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 09:15 PM (IST)
शिमला (राजेश): एचआरटीसी बसों में यात्री के साथ 30 किलो तक घरेलू सामान ले जाने पर किसी प्रकार का किराया नहीं लगता है। निगम प्रबंधन ने सोशल मीडिया पर फैलाई जा रहीं भ्रांतियों को लेकर स्थिति स्पष्ट की है। वहीं निगम प्रबंधन की ओर से प्रदेश के सभी आरएम और डीएम को निर्देश दिए हैं कि परिचालकों द्वारा सही तरीके से लगेज पॉलिसी का पालन करवाया जाए और उन्हें लगेज पॉलिसी पर जागरूक किया जाए।
प्रबंधन ने साफ किया कि लगेज पॉलिसी के कॉलम नंबर 24 में स्पष्ट किया है। यात्री के साथ 30 किलो के सामान के 2 बैग का कोई किराया नहीं लगेगा, लेकिन इसके बावजूद भी भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं और एचआरटीसी की छवि को खराब किया जा रहा है। बीते 2 दिनों में पहले मामले में पंखा ले जाने के किराए का मामला सामने आया था। वहीं शिमला-धर्मशाला बस रूट पर हीटर ले जाने पर लगेज पॉलिसी का मामला आया था, जिसमें लगेज पॉलिसी के तहत ही किराया लिया गया था। ऐसे में प्रबंधन ने निर्देश दिए हैं कि लगेज पॉलिसी के बारे में परिचालकों को जागरूक किया जाए।