Shimla: लहासा-खोपड़ी मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण न होने से हो रही असुविधा, कार्य पूरा करने की उठाई मांग
punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 09:52 AM (IST)
रामपुर बुशहर, (संतोष): नगर परिषद रामपुर के वार्ड नंबर 5 के अंतर्गत आने वाले लहासा व खोपड़ी के लिए निर्माणाधीन मार्ग का कार्य बीते दो वर्षों से अधर में लटकने से वार्ड वासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में लोगों को अपना घरेलू सामान इत्यादि पीठ पर उठाकर घर पहुंचाने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
बताते चले कि जब नगर परिषद के चुनाव होते हैं तो इस मार्ग के निर्माण के आश्वासन दिए जाते हैं, परंतु बाद में यह मामला ठंडे बस्ते में पड़ जाता है। जानकार सूत्रों के अनुसार इस मार्ग के निर्माण कार्य के लिए 15 लाख रुपए नगर परिषद के पास जमा हैं, परंतु इस सड़क के निर्माण के लिए नगर परिषद रामपुर द्वारा कोई कारगर कदम न उठाए जाने के कारण निर्माण कार्य बीच में लटका है, जिससे वार्ड निवासियों में भारी रोष उत्पन्न हो रहा है। इस सड़क का निर्माण बिजली बोर्ड के स्विच यार्ड रामपुर से आरंभ हुआ है जो वाया लहासा-खोपड़ी तक बनना है।
इस सड़क का निर्माण पूरा होने से खोपड़ी के निवासियों को यातायात सुविधा मिल जानी थी। गौर हो कि इस क्षेत्र में स्थानीय निवासियों के अतिरिक्त सरकारी कर्मचारी, स्कूली बच्चे व अन्य लोगों को सड़क सुविधा मिल जानी थी। इस सड़क का निर्माण होने से पैदल चलने वाले स्कूली बच्चों को भी सुविधा मिलनी थी। वर्तमान में इन वर्ग के लोगों को राष्ट्रीय उच्च मार्ग होते हुए रामपुर जाना पड़ता है।
सड़क पर भारी यातायात होने के कारण कभी भी कोई दुर्घटना होने की संभावना रहती है। राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर गुजरने से बुजुर्गों और महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़क न होने के कारण रोगी वाहन इस क्षेत्र में न आने के कारण मरीजों को पीठ पर लादकर कई सीढ़ियां उतरकर अस्पताल ले जाने के लिए राष्ट्रीय उच्च मार्ग पहुंचाना पड़ता है। रात्रि के समय आपात स्थिति में ये स्थिति और भी गंभीर हो जाती है।
लोगों की मांग है कि इस सड़क का निर्माण कार्य जल्द युद्ध स्तर पर पूरा किया जाए। ताकि लोगों को कई प्रकार की समस्याओं से छुटकारा मिल सके। उधर, नगर परिषद रामपुर के कार्यकारी अधिकारी बी. आर. नेगी का इस बारे कहना है कि इस सड़क के निर्माण कार्य के लिए टैंडर लगा दिए गए हैं। आशा जताई है कि इस सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कर दिया जाएगा।