Chamba: बेकाबू हो रही जंगलों में भड़की आग, वन संपदा बचाने को आगे आए लोग

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 04:23 PM (IST)

चम्बा (रणवीर): जिला मुख्यालय के साथ लगते जंगलों में आग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। बीते 2 दिनों से ग्राम पंचायत राजपुरा व भड़िया के साथ लगते जंगल में आग भड़की है। इस दौरान कई सूखे पेड़ आग की भेंट चढ़ गए तथा जंगल में वन संपदा को भी काफी नुक्सान पहुंचा है। ग्राम पंचायत साच के जंगल में भड़की आग पूरे जंगल में फैल गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने चीड़ के पेड़ों में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन क्षेत्र में आग तेजी से फैल गई।

इससे पूर्व रात को आग के मकान तक पहुंचने की आशंका के कारण परिवार के सदस्य साे नहीं पाए। बताया जा रहा है कि जंगल में आग शरारती तत्वों ने लगाई है। इन लोगों की पहचान करने का वन विभाग प्रयास कर रहा है। जंगल की आग से वनों में पाई जाने वाली बेशकीमती जड़ी-बूटियां भी खत्म हो रही हैं। लिहाजा स्थानीय लोगों ने वन विभाग और सरकार से जंगलों में लग रही आग पर काबू पाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News