HRTC की बसों में सफर करना किसी खतरे से कम नहीं

punjabkesari.in Sunday, May 12, 2019 - 01:04 PM (IST)

हमीरपुर : हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में सफर करना किसी खतरे से कम नहीं है। गत शाम सवा 6 बजे टौणीदेवी बस अड्डे पर चलती बस के टायरों में आग लग गई और बस के अंदर धुआं ही धुआं भर गया। बस हमीरपुर वाया अवाहदेवी-बस्सी जा रही थी। वहीं, बस में आग लगने से सवारियों में हड़कंप मच गया और सवारियां बस से बाहर भागने लगीं।

वहीं, मौके पर उपस्थित लोगों ने बस में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया जा रहा है कि बस के अगले दोनों तरफ के टायरों में नए लैदर डाले गए थे जिसके चलते बार-बार ब्रेक लगने से टायरों के लैदर में आग लग गई और टायर फट गए। अगर कहीं ये वारदात टौणीदेवी से आगे चढ़ाई या उतराई में होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बस में करीब 40-50 सवारियां बैठी हुई थीं। वहीं, बस के चालक ने घटना होने के बाद बस टौणीदेवी में ही खड़ी कर दी

एच.आर.टी.सी. के हमीरपुर डिपो के आर.एम. विवेक लखनपाल ने बताया कि मामले की उन्हें जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि बार-बार ब्रेक पर नियंत्रण करने से भी ऐसा होता है लेकिन इस मामले में पूरी जांच की जाएगी तथा जिसकी भी गलती होगी, उस पर कार्रवाई होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News