HPU ने स्थगित कीं स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाएं

punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2023 - 08:05 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। प्रदेश में बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए विश्वविद्यालय ने इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। अब परिस्थितियां ठीक होने पर विश्वविद्यालय प्रशासन नए सिरे से इन परीक्षाओं की डेटशीट जारी करेगा। वीरवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाएं आगामी 17 जुलाई से शुरू होनी थीं लेकिन बीते कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कें अवरुद्ध होने व भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं, ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।

अलग से अधिसूचित की जाएगी परीक्षाओं की डेटशीट
बता दें कि ये परीक्षाएं प्रदेश भर में बने 43 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होनी थी। अब स्नातकोत्तर डिग्री/डिप्लोमा कोर्सिज एलएलबी, एमटीटीएम व बीएचएम आदि द्वितीय, चतुर्थ, छठे व 8वें सैमेस्टर नियमित और प्रथम, तृतीय, 5वें, 7वें सैमेस्टर की री-अपीयर परीक्षाओं और इक्डोल के जनवरी बैच के पीजी डिग्री व डिप्लोमा कोर्स की परीक्षाओं की डेटशीट बाद में अलग से अधिसूचित की जाएगी। इससे पूर्व वीरवार को सुबह एनएसयूआई ने परीक्षा नियंत्रक प्रो. जेएस नेगी से मुलाकात की थी। इस परिस्थिति को मद्देनजर रखते हुए एनएसयूआई ने पीजी परीक्षाओं को स्थगित कर 10 दिन बाद आयोजित करवाने की मांग प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन से की थी।

प्रवेश परीक्षाओं का परिणाम घोषित
विश्वविद्यालय ने एमएससी माइक्रो बायोलॉजी, एमए ग्रामीण विकास व अर्थशास्त्र में प्रवेश के लिए ली गई प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। इसके अलावा विश्वविद्यालय ने पीएचडी अंग्रेजी के लिए ली गई प्रवेश परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया है। पीएचडी हिन्दी की काऊंसलिंग 19 जुलाई को होगी।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News