पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ हिमाचल में बाजार बंद, कांग्रेस रैली भी स्थगित
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 12:41 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ हिमाचल प्रदेश में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं। राज्य के व्यापारियों ने आज अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया है। राजधानी शिमला में इसका असर साफ नजर आया, जहां मालरोड और मिडल बाजार में दुकानों को बंद रखा गया। प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी सुबह 11 बजे तक दुकानें बंद रही।
शिमला में व्यापारियों ने दोपहर बाद 1:00 बजे तक बाजार बंद रखने का फैसला किया। हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल के राज्य अध्यक्ष सुमेश शर्मा, महामंत्री राकेश कैलाश और समस्त कार्यकारिणी ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि आतंकी हमले से देश की शांति और सुरक्षा को खतरा पहुंचा है और इस तरह के हमलों की कोई भी सूरत में माफी नहीं दी जा सकती।
व्यापारी संगठनों ने कश्मीर में हमले का विरोध करते हुए शांति बनाए रखने की अपील की है। इसके साथ ही, उन्होंने सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग की। प्रदेश भर में व्यापारी समुदाय इस हमले के विरोध में एकजुट हो गए हैं और अपनी आवाज़ उठाने के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पहलगाम आतंकी हमले को देखते हुए कांग्रेस रैली स्थगित
पहलगाम आतंकी हमले से उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए हिमाचल कांग्रेस कमेटी की 26 अप्रैल को शिमला में प्रस्तावित संविधान बचाओ रैली को स्थगित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों में प्रस्तावित रैली को न करने का निर्णय लिया गया है।