HPU-MAT Test 2024: 1278 उम्मीदवारों ने 8 शहरों में बनाए परीक्षा केंद्रों पर दी प्रवेश परीक्षा

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2024 - 06:54 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): एमबीए कोर्स में प्रवेश के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय मैनेजमैंट एप्टीच्यूड टैस्ट (एचपीयू-मैट 2024) में वीरवार को 1278 उम्मीदवार बैठे। इस प्रवेश परीक्षा के लिए हालांकि 1448 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 170 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। यह प्रवेश परीक्षा सभी केंद्रों पर सुचारू रूप से आयोजित हुई। प्रवेश परीक्षा के लिए 8 शहरों में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे। इनमें शिमला के अलावा सोलन, धर्मशाला, हमीरपुर, मंडी, ऊना, पालमपुर व नालागढ़ शामिल थे। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए अलग-अलग स्थानों पर ये केंद्र स्थापित किए गए थे। प्रवेश परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक चली। अब जल्द इस प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर आगे की प्रवेश प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। एचपीयू के बिजनैस स्कूल के अलावा रीजनल सैंटर धर्मशाला में चल रहे एमबीए कोर्स में प्रवेश के लिए यह प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई।

पीएचडी का काऊंसलिंग शैड्यूल जारी
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने पीएचडी कैमिस्ट्री, संस्कृत, हिन्दी, लॉ और शारीरिक शिक्षा विषय में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग का शैड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत पीएचडी कैमिस्ट्री व संस्कृत में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग 13 जून को, पीएचडी हिन्दी व लॉ में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग 12 जून को तथा पीएचडी शारीरिक शिक्षा में प्रवेश को काऊंसलिंग 10 जून को होगी। इसकी विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर भी उपलब्ध करवा दी गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News