HPU में खूनी झड़प मामला : ABVP ने SFI को ठहराया जिम्मेदार(Video)

punjabkesari.in Thursday, Mar 28, 2019 - 06:11 PM (IST)

शिमला(योगराज): शिमला प्रदेश विश्वविद्यालय में 24 मार्च को हुई खूनी झड़प को लेकर एबीवीपी ने एसएफआई को जिम्मेदार ठहराया है। एबीवीपी ने सीपीएआईएम नेता संजय चौहान पर विश्वविद्यालय का माहौल खराब करने के आरोप लगाए है और कहा है कि सीपीएआईएम मामले का राजनीतिककरण कर रही है। एबीवीपी की राष्ट्रीय सचिव हेमा ठाकुर ने कहा है कि विश्वविद्यालय में एसएफआई के कार्यकर्ता गैरकानूनी तरीके से राह रहे हैं जो विश्व विद्यालय का माहौल खराब कर रहे हैं। एबीवीपी ने पुलिस और विश्व विद्यालय प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई करके एसएफआई को प्रोटेक्ट करने के आरोप लगाए हैं।
PunjabKesari

वहीं दूसरी ओर गर्ल होस्टल में दराट लेकर घुसने वाले एबीवीपी के छात्र कार्यकर्ता को लेकर हेमा ठाकुर ने पुलिस को ही गलत ठहराते हुए कहा कि छात्र दराट लेकर होस्टल नहीं गया था बल्कि घायल छात्राओं के लिए एम्बुलेंस लेकर छात्रावास पहुंचा था। वहीं एबीवीपी ने कहा कि पोटरहिल में पहले से संघ की शाखाएं लगती आई है माकपा के नेता का ये कहना बिल्कुल गलत है कि वंहा पर संघ की शाखाएं कभी नहीं लगती थी। एबीवीपी ने विश्वविद्यालय प्रशासन से होस्टल में रहे गैर कानूनी तरीके छात्रों को बाहर निकालने के लिए कदम उठाने की मांग की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News