HPU ने छात्रों को डिग्री पूरी करने का दिया विशेष मौका, अधिसूचना जारी की
punjabkesari.in Saturday, Dec 03, 2022 - 06:07 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू.) ने छात्रों को डिग्री पूरी करने के लिए विशेष मौका प्रदान किया है। यह मौका बीवॉक. (वर्ष 2017) के छात्राें के लिए, बीपीई. कोर्स (वर्ष 2014-15 से 2017-18 तक) और बीपीएड कोर्स (वर्ष 2008 से अब तक) की डिग्री पूरी करने के लिए प्रदान किया गया है। बीते माह विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद (ईसी.) से मंजूरी मिलने के बाद इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। विशेष मौके के तहत परीक्षाएं देने के लिए फीस भी तय कर दी गई है। इसके तहत विद्यार्थी 5,000 रुपए प्रति सैमेस्टर फीस देेकर डिग्री पूरी करने के लिए परीक्षा दे सकेंगे। अब विश्वविद्यालय आगामी समय में जब भी संबंधित परीक्षाएं करवाएगा तो विशेष मौके के तहत ही विद्यार्थी परीक्षा दे सकेंगे। वहीं, इक्डोल डीसीए. द्वितीय सैमेस्टर (जनवरी 2022 बैच) के छात्रों के लिए पर्सनल कॉन्टैक्ट प्रोग्राम (पीसीपी.) आयोजित करेगा। पीसीपी 5 से 14 दिसम्बर तक चलेंगे।
बी.एससी. पैरा मैडीकल टैक्रोलॉजी द्वितीय व तृतीय वर्ष की डेटशीट जारी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने बीएससी. पैरा मैडीकल टैक्रोलॉजी कोर्स द्वितीय वर्ष की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। ये परीक्षाएं 13 से 16 दिसम्बर तक चलेंगी। इसके अलावा बीएससी. पैरा मैडीकल टैक्रोलॉजी कोर्स तृतीय वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं 13 से 17 दिसम्बर तक चलेंगी। इन परीक्षाओं के लिए आईजीएमसी व टांडा मैडीकल कालेज में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। विस्तृत डेटशीट विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
पिस्टल के साथ युवक का फोटो हो रहा वायरल, पुलिस बोली- कर रहे जांच....अवैध हथियार हुआ तो होगी कार्रवाई

Recommended News

स्नातकोत्तर, स्नाकोत्तर डिप्लोमा और सर्टीफिकेट कोर्स में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू

Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि इस साल पूरे 9 दिन की होगी, ये है पूरी List

Noida Crime: युवती की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, झूठी शान के लिए भाईयों ने की थी बहन की गला दबाकर हत्या

Chambal Sanctuary: वीरपुर के बाद रघुनाथपुर और मानपुर क्षेत्र में प्रशासन ने रास्तों के बीच में खुदवाए गड्ढे