HPU ने घोषित किए विभिन्न सैमेस्टरों व डिप्लोमा की परीक्षाओं के परिणाम

punjabkesari.in Tuesday, Jul 09, 2024 - 07:16 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (बीएफए) के विभिन्न सैमेस्टरों के अलावा डिप्लोमा इन योगा की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। बीते अप्रैल माह में आयोजित हुईं बीएफए द्वितीय सैमेस्टर की परीक्षा मेें 66 विद्यार्थी बैठे थे, जिनमें से 52 उत्तीर्ण हुए। पास प्रतिशतता 98.48 प्रतिशत रही। इसके अलावा बीएफए चतुर्थ सैमेस्टर की परीक्षा मेें 43 विद्यार्थी बैठे थे जिनमें से 42 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इसमें पास प्रतिशतता 97.67 प्रतिशत रही। बीएफए 6वें सैमेस्टर की परीक्षा में 36 विद्यार्थी बैठे थे जिनमें से 32 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।

पास प्रतिशतता 91.67 प्रतिशत रही। बीएफए 8वें सैमेस्टर की परीक्षा में 24 विद्यार्थी बैठे थे, जिसमें से 19 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। पास प्रतिशतता 83.33 प्रतिशत रही। इसके अलावा डिप्लोमा इन योगा स्टडीज का परिणाम 100 प्रतिशत रहा। यह परीक्षा बीते वर्ष नवम्बर माह में हुई थी। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने कहा कि मंगलवार को यह परिणाम घोषित कर विद्यार्थियों के लॉग इन आईडी पर अपलोड कर दिए गए हैं।

उपचुनाव के चलते एक और पेपर की तिथि में किया गया बदलाव
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने उपचुनाव के चलते बुधवार को मतदान के चलते गणित विषय कोर्स नंबर बीए/बीएससी मैथ 0408 के पेपर की तिथि में बदलाव किया है। यह पेपर अब 13 जुलाई को होगा। इस संबंध में विश्वविद्यालय ने अधिसूचना जारी कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News