Shimla: HPU ने घाेषित किया बीकॉम अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम, संजाैली काॅलेज की अंकिता ने हासिल किया फर्स्ट रैंक

punjabkesari.in Tuesday, Jun 10, 2025 - 06:03 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने बीकॉम अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का परिणाम रिकॉर्ड एक माह के भीतर घोषित कर दिया है, जिससे छात्रों को बड़ी राहत मिली है। ये परीक्षाएं बीते मई माह के पहले सप्ताह तक आयोजित की गई थीं। इस त्वरित परिणाम घोषणा का श्रेय विश्वविद्यालय द्वारा पहली बार अपनाए गए ऑनलाइन ऑनस्क्रीन मूल्यांकन प्रणाली को जाता है। एचपीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने बताया कि इस नई प्रणाली के माध्यम से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बेहद कम समय में पूरा किया जा सका, जिसके परिणामस्वरूप रिकॉर्ड समय में परिणाम जारी करने में सफलता मिली।

बीकॉम अंतिम वर्ष की परीक्षा का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 97.56% रहा। इस प्रतिशत में कम्पार्टमैंट के मामले भी शामिल हैं, जो दर्शाता है कि अधिकांश छात्रों ने परीक्षा सफलतापूर्वक पास की है। इस परीक्षा में कुल 2538 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमें से 2324 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। 
PunjabKesari

विश्वविद्यालय की तरफ से मैरिट लिस्ट भी जारी कर दी गई है। मैरिट लिस्ट में डिग्री काॅलेज संजाैली शिमला की अंकिता ने 8.64 सीजीपीए लेकर पहला रैंक हासिल किया है। डिग्री काॅलेज दाैलतपुर चाैक ऊना की सिमरन ने 8.62 सीजीपीए लेकर दूसरा रैंक और डिग्री काॅलेज संजाैली शिमला की शिवांगी ने 8.56 सीजीपीए लेकर तीसरा रैंक हासिल किया है।
PunjabKesari

प्रो. श्याम लाल कौशल ने जानकारी दी कि इन परीक्षाओं में बैठे सभी उम्मीदवार अपने लॉग इन आईडी का उपयोग करके विश्वविद्यालय की वैबसाइट https://nexams.hpushimla.in/ पर अपना परिणाम देख सकते हैं।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News