HPU ने जारी नहीं की बीएड की मैरिट सूची, SPU मंडी ने जारी कर दिया काऊंसलिंग शैड्यूल
punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2023 - 08:45 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) शिमला की ओर से बीएड की प्रवेश परीक्षा के आधार पर अभी मैरिट सूची जारी नहीं की है, बावजूद इसके सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) मंडी ने अपने अधीन आए बीएड काॅलेजों की सीटों को भरने के लिए काऊंसलिंग शैड्यूल जारी कर दिया है। इसको लेकर सवाल उठने लगे हैं कि आखिर जब एचपीयू की ओर से आयोजित बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा की मैरिट सूची जारी ही नहीं हुई है तो एसपीयू मंडी की ओर से काऊंसलिंग शैड्यूल कैसे जारी कर दिया है।
एचपीयू के आला अधिकारियों को सूचना मिली तो वे हैरत में पड़ गए क्योंकि जब तक एचपीयू बीते 1 जुलाई को आयोजित की गई बीएड की प्रवेश परीक्षा के आधार पर मैरिट सूची जारी नहीं करता है तब तक एचपीयू व एसपीयू के अधीन बीएड काॅलेजों की सीटों को भरने के लिए काऊंसलिंग शुरू नहीं कर सकते हैं। बीएड प्रवेश परीक्षा की मैरिट सूची जारी होने में समय लगेगा क्योंंकि अभी कई औपचारिकताएं पूरी होना शेष हैं। इसके अलावा बीएड की सीटों को लेकर रोस्टर भी प्रदेश सरकार से प्राप्त नहीं हुआ है। एचपीयू की ओर से प्रदेश सरकार से रोस्टर जारी करने को लेकर पत्र लिखा गया है और सरकार की ओर से रोस्टर प्राप्त होने के बाद आगे की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। इस सब के बीच बीते वीरवार को एसपीयू मंडी की ओर से बीएड की सीटों को भरने के लिए काऊंसलिंग शैड्यूल तेजी से सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इसको लेकर अब एचपीयू शिमला एसपीयू मंडी से काऊंसलिंग शैड्यूल विड्रा करने के लिए पत्र लिखेगा।
बताते चलें कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला ने बीएड की सीटों को भरने के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी और इसी प्रवेश परीक्षा के आधार पर दोनों विश्वविद्यालयों के अधीन बीएड काॅलेजों की सीटों को भरने के लिए काऊंसलिंग होनी है। इस बीच सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) मंडी का काऊंसलिंग शैड्यूल असमंजसता पैदा कर रहा है। इससे बीएड प्रवेश परीक्षा में बैठे उम्मीदवारों से लेकर एचपीयू के अधिकारी भी हैरान हैं। बहरहाल, सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) मंडी को अब एचपीयू बीएड काऊंसलिंग शैड्यूल विड्रा करने को कहेगा।
एचपीयू शिमला के प्रो-वाइस चांसलर प्रो. राजेंद्र वर्मा ने कहा कि सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) मंडी की ओर से बीएड काऊंसलिंग शैड्यूल जारी होने का मामला ध्यान में आया है। एचपीयू ने अभी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की मैरिट जारी नहीं की है, ऐसे में काऊंसलिंग प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकती है। एसपीयू मंडी को एचपीयू बीएड काऊंसलिंग शैड्यूल विड्रा करने को कहेगा। इसके लिए संबंधित अधिकारी को एसपीयू मंडी से बात करने के लिए बोल दिया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here