पैट में 265 व लीट में 311 सीटें खाली, 21 व 22 अगस्त को होगा विशेष स्पॉट राऊंड
punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2023 - 05:26 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): राजकीय बहुतकनीकी संस्थानों में प्रथम वर्षीय डिप्लोमा कोर्स (पैट) में 265 तथा द्वितीय वर्षीय डिप्लोमा कोर्स (लीट ) में 311 सीटें खाली रह गई हैं। राजकीय एवं निजी बहुतकनीकी संस्थानों तथा एमएसएमई टैक्नोलॉजी सैंटर बद्दी में सत्र 2023-2024 के लिए प्रथम वर्षीय डिप्लोमा कोर्स (पैट) में खाली बची सीटों में प्रवेश हेतु संस्थान स्तर पर विशेष स्पॉट राऊंड 22 अगस्त तथ द्वितीय वर्षीय डिप्लोमा कोर्स (लीट) में खाली बची सीटों में प्रवेश हेतु संस्थान स्तर पर विशेष स्पॉट राऊंड 21 अगस्त को करवाया जा रहा है। रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु संस्थान स्तर पर व्यक्तिगत रूप से पहुंचना सुनिश्चित करना होगा।
तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला सचिव आरके शर्मा ने कहा कि अभ्यर्थियों से संस्थान स्तर पर पूर्व निर्धारित नियमों के अंतर्गत प्रवेश हेतु उनके एप्लीकेशन फोर्म दैनिक आधार पर प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक लिए जाएंगे। उसके उपरांत मैरिट लिस्ट बनाई जाएगी। दोपहर 1:30 बजे मैरिट सूची अनुसार रिक्त सीटों हेतु प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस भी उम्मीदवार को सीट प्राप्त होगी उसे उसी समय सभी प्रकार के फीस व फंड जमा करवाने होंगे। एमएसएमई टैक्नोलॉजी बद्दी के फीस व फंड पॉलिटैक्नीक प्रोस्पैकटस 2023-24 में अलग से दिए जाएंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here