Himachal: एक अगस्त से 8 घंटे काम करेंगे निगम के चालक-परिचालक, 31 जुलाई तक का अल्टीमेटम

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 07:29 PM (IST)

शिमला (संतोष): एचआरटीसी के चालक-परिचालक 1 अगस्त से अब 8 घंटे की ही ड्यूटी करेंगे और इसके अलावा ड्यूटी नहीं देंगे। एचआरटीसी के चालकों-परिचालकों की शुक्रवार को निगम के प्रबंध निदेशक के साथ बैठक होनी थी, जो न हो सकी, जिससे आहत होकर चालकों-परिचालकों ने निगम मुख्यालय के बाहर पुराना बस अड्डा में एकत्रित होकर नारेबाजी की, वहीं ऐलान किया कि वह पहली अगस्त से सिर्फ 8 घंटे ड्यूटी करेंगे और इसके बाद बसों को खड़ा कर देंगे।

चालक यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने कहा कि निगम के एमडी से वार्ता होनी थी, लेकिन मीटिंग के चलते वार्ता नहीं होने की उन्हें जानकारी दी गई। सरकार और निगम प्रबंधन कई महीनों से वायदे कर रहे हैं, लेकिन अब तक 100 करोड़ से अधिक का नाइट ओवरटाइम भुगतान लंबित है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने मंच से घोषणा की थी, लेकिन अभी तक उन्हें कुछ नहीं मिला है, लेकिन कर्मचारी अब और ज्यादा शोषण नहीं सहेंगे।

उन्होंने कहा कि समय पर सैलरी नहीं मिलती है। 10 तारीख को उन्हें सैलरी मिली है। उन्होंने कहा कि यूनियन सरकार को 31 जुलाई तक का समय देती है और ऐसे में उनकी मांगें नहीं सुनी जाती हैं तो सही है, अन्यथा 1 अगस्त से निगम कर्मी केवल 8 घंटे काम करेंगे और उसके बाद बसें नहीं चलाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News