HPTSB : 27 जुलाई तक चुने हुए कोर्स में बदलाव कर सकते हैं अभ्यर्थी
punjabkesari.in Wednesday, Jul 20, 2022 - 06:14 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा तथा लेटरल एंट्री टैस्ट अभ्यर्थियों को राहत दी है। जिन अभ्यर्थियों ने बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा (पैट-2022) तथा लेटरल एंट्री टैस्ट (लीट-2022) के आवेदन पत्र में अपने 10वीं व 12वीं कक्षा के अंक परिणाम घोषित न होने के कारण दर्ज नहीं किए थे, वे अब अपने अंक बोर्ड की बैवसाइट के एडमिशन 2022 लिंक पर 20 से 27 जुलाई तक दर्ज करवा सकते हैं। हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला सचिव आरके शर्मा के मुताबिक 27 जुलाई तक यदि सीबीएसई द्वारा 10वीं व 12वीं का रिजल्ट नहीं निकाला जाता है तो इस तिथि को आगे बढ़ा दिया जाएगा। वहीं यदि कोई अभ्यर्थी आवेदन के दौरान चुने हुए कोर्स के विकल्प को बदलना चाहता है तो वह 20 से 27 जुलाई तक इसे बदल सकता है। बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा तथा लेटरल एंट्री एंट्रैस टैस्ट के संबंध में होने वाली प्रथम राऊंड की काऊंसलिंग के लिए सीटों की एलॉटमैंट क्रमश: 2 अगस्त व 5 अगस्त को की जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here