कर्मचारी चयन आयोग ने 4 पोस्ट कोड का छंटनी परीक्षा परिणाम किया घोषित

punjabkesari.in Wednesday, Jan 05, 2022 - 11:48 PM (IST)

हमीरपुर (अनिल): हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने 4 पाेस्ट कोड का लिखित परीक्षा परिणाम घोषित किया है। आयोग के सचिव डाॅ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि साइंटिफिक असिस्टैंट पोस्ट कोड 856 के एक पद के लिए 395 उम्मीदवारों में से 15 उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि 15 उम्मीदवारों में से 4 उम्मीदवारों को अगली प्रक्रिया के लिए चयनित किया गया है। उनके रोल नंबर इस प्रकार हैं। 856000050, 856000172, 856000185, 856000296। इन उम्मीदवारों का 15 जनवरी को 15 अंकों का मूल्यांकन किया जाएगा।

साइंटिफिक असिस्टैंट डीएनए पोस्ट कोड 853

साइंटिफिक असिस्टैंट डीएनए पोस्ट कोड 853 के 2 पदों के लिए 14 अगस्त को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें 19 उम्मीदवार उपस्थित हुए जबकि एक अनुपस्थित रहा। 19 उम्मीदवारों में से 6 उम्मीदवारों का चयन अगली प्रक्रिया के लिए किया गया है। उनके रोल नंबर इस प्रकार हैं। 853000002, 853000004, 853000009, 853000012, 853000014, 853000015। इन उम्मीदवारों का 21 जनवरी को 15 अंकों का मूल्यांकन किया जाएगा।

लैबोरेटरी असिस्टैंट डीएनए पोस्ट कोड 850

लैबोरेटरी असिस्टैंट डीएनए पोस्ट कोड 850 के 2 पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में 193 उम्मीदवार उपस्थित हुए जबकि 1404 अनुपस्थित रहे। 193 उम्मीदवारों में से 6 उम्मीदवारों का चयन अगली प्रक्रिया के लिए किया गया है जिनके रोल नंबर इस प्रकार हैं। 850000316,  850000934, 850001022, 850001414, 850001537। इन उम्मीदवारों का 21 जनवरी को 15 अंकों का मूल्यांकन किया जाएगा।

जूनियर ऑफिसर पोस्ट कोड 913

वहीं जूनियर ऑफिसर पोस्ट कोड 913 के एक पद के लिए 12 अगस्त को परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें प्रदेश भर से 156 उम्मीदवार उपस्थित हुए जबकि 462 अनुपस्थित रहे। 156 उम्मीदवारों में से 5 उम्मीदवारों का चयन अगली प्रक्रिया के लिए किया गया है। उनके रोल नंबर इस प्रकार हैं। 913000031, 913000199, 913000370, 913000521, 913000567, इन उम्मीदवारों का 21 जनवरी को 15 अंकों का मूल्यांकन किया जाएगा। 

सीनियर असिस्टैंट अकाऊंट के पदों पर 4 उम्मीदवार चयनित

वहीं कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने सीनियर असिस्टैंट अकाऊंट पोस्ट कोड-885 के 4 पदों का अंतिम परिणाम भी घोषित कर दिया है। सीनियर असिस्टैंट अकाऊंट के पदों को भरने के लिए प्रदेश भर से 1625 आवेदन आए थे। इनमें से 599 आवेदन लिखित परीक्षा के लिए अस्थायी रूप से स्वीकार किए गए थे। इन पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में 174 उम्मीदवार उपस्थित रहे जबकि 425 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। मैरिट के आधार पर 16 उम्मीदवारों को मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए बुलाया गया था। इनमें से 4 उम्मीदवारों का चयन कर लिया गया है, उनके रोल नंबर इस प्रकार हैं। 885000119, 885000132, 885000183 व 885000281।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News